रामनगर: आज कैबिनेट मंत्री मंत्री यशपाल आर्य ने तुराचोरी में एक जनसभा को संबोधित किया. जिसमें उन्होंने कहा कि सल्ट उपचुनाव में अनुसूचित जाति समाज पूरी तरह से भाजपा को समर्थन कर रहा है. उन्होंने कहा सल्ट उपचुनाव में जनता महेश जीना के साथ खड़ी है.
सल्ट उपचुनाव को जीतने के लिए भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी है. पिछले कई दिनों से भाजपा के कई दिग्गज नेता सल्ट में चुनाव में प्रचार में लगे हुए हैं. वहीं आज तुराचोरा में अनुसूचित जाति समाज की एक सभा को संबोधित करते हुए यशपाल आर्य ने कहा कि यहां एक परिवर्तन दिखाई दे रहा है, एक बदलाव दिखाई दे रहा है. उन्होंने कहा अनुसूचित जाति समाज, शिल्पकार समाज निश्चित रूप से आज भारतीय जनता पार्टी के साथ मजबूती के साथ खड़ा दिखाई दे रहा है.