उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सल्ट उपचुनाव: मंत्री यशपाल आर्य का बड़ा दावा, कहा- अनुसूचित जाति समाज BJP के साथ - Cabinet Minister Yashpal Arya in Salt by-election

सल्ट उपचुनाव को लेकर यशपाल आर्य ने दावा किया है कि अनुसूचित जाति समाज पूरी तरह से भाजपा के साथ खड़ा है.

Yashpal Arya
कैबिनेट मंत्री मंत्री यशपाल आर्य का बड़ा दावा

By

Published : Apr 11, 2021, 3:55 PM IST

Updated : Apr 17, 2021, 5:46 PM IST

रामनगर: आज कैबिनेट मंत्री मंत्री यशपाल आर्य ने तुराचोरी में एक जनसभा को संबोधित किया. जिसमें उन्होंने कहा कि सल्ट उपचुनाव में अनुसूचित जाति समाज पूरी तरह से भाजपा को समर्थन कर रहा है. उन्होंने कहा सल्ट उपचुनाव में जनता महेश जीना के साथ खड़ी है.

सल्ट उपचुनाव को जीतने के लिए भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी है. पिछले कई दिनों से भाजपा के कई दिग्गज नेता सल्ट में चुनाव में प्रचार में लगे हुए हैं. वहीं आज तुराचोरा में अनुसूचित जाति समाज की एक सभा को संबोधित करते हुए यशपाल आर्य ने कहा कि यहां एक परिवर्तन दिखाई दे रहा है, एक बदलाव दिखाई दे रहा है. उन्होंने कहा अनुसूचित जाति समाज, शिल्पकार समाज निश्चित रूप से आज भारतीय जनता पार्टी के साथ मजबूती के साथ खड़ा दिखाई दे रहा है.

पढ़ें-पढ़ें:मसूरी में खाई में गिरी कार, तीन युवक गंभीर रूप से घायल

यशपाल आर्य ने कहा निश्चित रूप से ये बदलाव का संकेत है. उन्होंने कहा अनुसूचित जाति का मतदाता चुनाव में हमेशा निर्णायक भूमिका निभाता है. इस चुनाव में अनुसूचित जाति भारी मतों से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी महेश जीना के साथ खड़ी है. उन्होंने कहा निश्चित रूप से स्वर्गीय सुरेंद्र सिंह जीना का इस क्षेत्र के लिए योगदान है. उन्होंने विकास को नई गति दी है, उन्होंने कहा उन्होंने अपने कार्यकाल में सबको साथ लेकर चले हैं. उन्होंने कहा कि स्वर्गीय सुरेंद्र सिंह ने सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास इस परंपरा को आगे बढ़ाया है. इस के लिए क्षेत्र की जनता उन्हें जिताने जा रही है.

Last Updated : Apr 17, 2021, 5:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details