नैनीताल: परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत की. इस दौरान यशपाल आर्य ने तल्लीताल व्यापार मंडल के नवनियुक्त पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस दौरान व्यापारियों ने परिवहन मंत्री के सामने अपनी कई समस्याओं को रखा और बताया कि व्यापारियों को क्षेत्र में पार्किंग ना होने के चलते सामान लाने और ले जाने में काफी दिक्कत होती है. लिहाजा, तल्लीताल क्षेत्र में पार्किंग की व्यवस्था दुरुस्त हो. इसके साथ ही व्यापारियों ने कोरोना संक्रमण काल में दुकानों के बिजली और पानी के बिल में छूट देने की मांग और बाजार का नवीनीकरण करने की भी मांग की है.
परिवहन मंत्री का बयान, कुछ दिनों में रोडवेज कर्मचारियों को मिलेगा बकाया वेतन - outstanding salaries of roadways employees will be paid soon
नैनीताल पहुंचे परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि उत्तराखंड के रोडवेज कर्मचारियों को वेतन की मांग को अनुपूरक बजट में शामिल किया जाएगा और जल्द ही बकाए वेतन का भुगतान किया जाएगा.
परिवहन मंत्री का बयान
ये भी पढ़ें:इस मंदिर में भगवान को 'छत' के लिए करनी पड़ी 25 साल प्रतीक्षा, अब हो रहा निर्माण
वहीं, बीते लंबे समय से उत्तराखंड रोडवेज कर्मचारियों को वेतन न मिलने के मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए यशपाल आर्य ने कहा कि राज्य सरकार कुछ दिनों के भीतर कर्मचारियों को वेतन देने की तैयारी कर रही है. रोडवेज कर्मचारियों का सरकार के ऊपर जो बकाया है. उसे आने वाले समय में अनुपूरक बजट में शामिल किया जाएगा. ताकि रोडवेज कर्मचारियों को उनका बकाया दिया जा सके.