हल्द्वानी:पिछले हफ्ते हुई जोरदार बारिश के कारण नैनीताल और उधम सिंह नगर जनपद में फसलों को भारी नुकसान पहुंचा था. किसान फसलें काटने की तैयारी कर रहे थे. बेमौसम बारिश ने धान व अन्य सभी फसलों को तबाह कर दिया है. धान और भट्ट दाल की फसल को भी भारी नुकसान हुआ है. इसके साथ ही उन्होंने मुआवजा राशि बढ़ाने की मांग की है.
नेता प्रतिपक्ष ने उठाई किसानों के हक की आवाज, फसल मुआवजा राशि बढ़ाने की मांग
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने बारिश की वजह से किसानों की फसल खराब होने पर चिंता जताई है. इस मामले में उन्होंने सरकार से खराब फसलों का जल्द सर्वे कराकर किसानों को मुआवजा देने की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने किसानों को दी जाने वाली मुआवजा राशि बढ़ाने की मांग की है.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार को प्रति हेक्टेयर मिलने वाले मुआवजे के मानकों में बदलाव करना चाहिए. उन्होंने सरकार की ओर से दिए जाने वाले ₹13,500 की धनराशि पर विरोध जताया है. उन्होंने कहा है कि वर्तमान में महंगाई को देखते हुए यह धनराशि बहुत कम है. ऐसे में सरकार को चाहिए किसानों को दी जाने वाली मुआवजा कम से कम ₹20,000 करे.
पढ़ें-नैनीताल और यूएस नगर के किसानों के लिए अच्छी खबर, बारिश से बर्बाद फसलों का मिलेगा मुआवजा
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने बारिश की वजह से किसानों की फसल खराब होने पर चिंता जताई है. इस मामले में उन्होंने सरकार से खराब फसलों का जल्द सर्वे कराकर किसानों को मुआवजा देने की मांग की है. नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा है कि एक तरफ तो सरकार किसानों की आय को दोगुना करने का दावा कर रही है, लेकिन दूसरी तरफ जिन किसानों की फसल बर्बाद हो गई है उनके लिए कुछ सोचा भी नहीं जा रहा है. उनकी सरकार की मांग है कि जल्द से जल्द बर्बाद हुई फसल का सर्वे कराए जाए और किसानों को जल्द से जल्द उचित मुआवजा दिया जाए.