हल्द्वानी:नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने जीएसटी को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा राज्य की भाजपा सरकार केंद्र के समक्ष जीएसटी से होने वाले नुकसान का जिक्र तो कर रही है लेकिन जीएसटी की प्रतिपूर्ति नहीं मांग रही है. उन्होंने कहा यदि केंद्र सरकार ने सीमित संसाधनों वाले उत्तराखंड राज्य के प्रति सही निर्णय नहीं लिया तो अगले पांच साल में उत्तराखंड को 25 हजार करोड़ रुपये के राजस्व का भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.
यही नहीं यदि जल्द जीएसटी से मिलने वाले राजस्व में राज्यों की हिस्सेदारी नहीं बढ़ाई गई या फिर केंद्र सरकार राज्यों को मिलने वाली जीएसटी प्रतिपूर्ति नहीं दी तो आने वाले समय में उत्तराखंड जैसे छोटे राज्यों को आर्थिक रूप से कमजोर होने से कोई नहीं रोक सकता है.