हल्द्वानी :उत्तराखंड को देवभूमि कहा जाता है. यहां कण-कण में देवी-देवताओं का वास माना जाता है. ऋषि मुनियों के साथ-साथ देवताओं ने भी उत्तराखंड को अपना तपस्थली बनाया. उन्हीं देवी-देवताओं में देव गुरु बृहस्पति भगवान का पिंडी रूपी मंदिर उत्तराखंड के नैनीताल जिले के ओखलकांडा में है. मान्यता है कि इस मंदिर में पूजा करने से भगवान बृहस्पति देव अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं.
देवताओं की विनती पर देवगुरु ने इन्द्र की खोज आरम्भ की. वे उन्हें खोजते-खोजते भू-लोक में पहुंचे. एक गुफा में उन्होंने देवराज इन्द्र को भयग्रस्त अवस्था में व्याकुल देखा. देवगुरु ने इन्द्र की व्याकुलता दूर कर उन्हें अभयत्व प्रदान कर वापस भेज दिया. तत्पश्चात इस स्थान के सौंदर्य व पर्वतों की रमणीकता देखकर वे मंत्रमुग्ध हो तपस्या में लीन हो गए. तभी से यह स्थान पृथ्वी पर देवगुरु धाम के नाम से प्रसिद्व हुआ.
ये भी पढ़ें:सचिव ने क्वारंटाइन सेंटरों का किया निरीक्षण, दी गाइडलाइन की जानकारी
अनंत रहस्यों को अपने में समेटे इस दरबार के प्रति अंग्रेजों की भी गहरी आस्था थी. वे भी देवगुरु के चमत्कार से वाकिफ थे. इस मंदिर की सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि देवगुरु की इच्छा से यह मंदिर खुले आकाश के नीचे है. अनेक भक्तों ने यहां मंदिर निर्माण की बात सोची लेकिन सभी की इच्छाएं धरी की धरी रह गईं. क्योंकि देवगुरु की इच्छा खुले आकाश के नीचे विराजमान रहने की थी. बताते हैं कि कई लोगों ने पूर्व में यहां पर भव्य मंदिर निर्माण की बात सोची व प्रयास भी किये, परन्तु देवगुरु की इच्छा के आगे सभी के प्रयास विफल हो गए.