हल्द्वानी: उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के हल्द्वानी स्थित अष्टादश भुजा महालक्ष्मी मंदिर उत्तर भारत का एकमात्र 18 भुजाओं वाली महालक्ष्मी का मंदिर है जहां लोगों की विशेष आस्था है. धन और सुख समृद्धि की अधिष्ठात्री देवी लक्ष्मी की पूजा करने से विशेष लाभ मिलता है. ऐसे में दीपावली में लोग भारी संख्या में अष्टादश भुजा महालक्ष्मी मंदिर पूजा के लिए पहुंचते हैं. महालक्ष्मी की मूर्ति अष्टधातु से बनी हुई है.
दीपावली के मौके पर महालक्ष्मी अभिषेक के साथ 51,000 दीपों के साथ विशेष पूजा अर्चना की जाती है. मंदिर के महामंडलेश्वर सोमेश्वर यति जी महाराज ने बताया कि दीपावली के मौके पर दोपहर बाद महालक्ष्मी जी का विशेष जलाभिषेक किया जाएगा. इसके बाद उनकी 51,000 हजार दीपों के साथ विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी. दीपावली के मौके पर स्थानीय लोगों के साथ-साथ देश-विदेश से लोग यहां पूजा-अर्चना के लिए पहुंचते हैं.