नैनीतालःसरोवर नगरी की शान कही जाने वाली नैनी झील को लेकर चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है. जिससे पर्यावरण प्रेमी काफी चिंतित हैं. बताया जा रहा है कि नैनी झील की गहराई घट रही है. इसरो और आईआईटी रुड़की की टीम द्वारा नैनी झील में बैथीमेट्री तकनीकी से किए गए सर्वे में इसका खुलासा हुआ. नैनी झील के सर्वे के दौरान डीएम सविन बंसल स्वयं मौजूद रहे. निरीक्षण के दौरान कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए.
इसरो और आईआईटी रुड़की की संयुक्त टीम द्वारा नैनी झील की गहराई की माप की गई. झील के पानी की स्वच्छता समेत झील की भूगर्भीय संरचना के सर्वे के बाद चौंकाने वाली बात सामने आई है. सर्वे के दौरान पता चला है कि नैनी झील की गहराई लगातार कम हो रही है. झील में लगातार सिल्ट यानी मलबे की मात्रा बढ़ रही है, जिससे नैनी झील की तलहटी पर बने जल स्रोत पूरी तरह से ढकने लगे हैं, जिससे पीने के पानी पर भी असर पड़ रहा है.