उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

bad quality of dates: हल्द्वानी में मॉल में बिक रहे खजूर में निकले कीड़े, खाद्य विभाग ने लिए नमूने - haldwani crime news

हल्द्वानी के प्रतिष्ठित मॉल में खजूर में कीड़े निकलने का मामला सामने आया है. शिकायत पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने खजूर के सैंपल लिए हैं. दरअसल, हल्द्वानी निवासी एक शख्स ने खाद्य विभाग को इसकी शिकायत की थी. खाद्य सुरक्षा विभाग ने खजूर के साथ-साथ बेसन के भी सैंपल लिये हैं. जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि दोनों सैंपलों को जांच के लिए लैब भेजा गया है, रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Haldwani
Haldwani

By

Published : Jan 22, 2023, 7:15 AM IST

मॉल में बिकने वाले खजूर में निकलने कीड़े.

हल्द्वानी:खजूर सेहत के फायदेमंद होता है, लेकिन यही खजूर खराब क्वालिटी का हो तो आपकी सेहत भी खराब कर सकता है. हल्द्वानी के कमुलवागांजा स्थित एक प्रतिष्ठित मॉल में बिक रहे खजूर के पैकेट में कीड़े मिलने का मामला सामने आया है. उपभोक्ता की शिकायत पर खाद्य विभाग की टीम ने मॉल में पहुंच खजूर के पैकेट के सैंपल के साथ-साथ अन्य खाद्य पदार्थों का सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजा है.

दरअसल, हल्द्वानी निवासी शिकायतकर्ता नवीन रैक्वाल ने बताया कि बीते गुरुवार को कमलुवागांजा स्थित प्रतिष्ठित मॉल से ऑफर में बिक रहे खजूर खरीद कर घर ले गए, जहां पूरे परिवार को खजूर खिलाया, जिससे बच्चों को फूड प्वाइजनिंग हो सकती थी. लेकिन जब खजूर के अंदर देखा तो बड़े बड़े कीड़े थे, जिसके बाद इसकी शिकायत खाद्य सुरक्षा अधिकारी को दी, जहां खाद्य सुरक्षा अधिकारी अपनी टीम के साथ मॉल में सैंपलिंग की कार्रवाई की.

जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि उपभोक्ता ने मॉल से खरीदे खजूर में कीड़े मिलने की शिकायत खाद्य विभाग से की गई थी, जिसके बाद विभाग ने सैंपलिंग की कार्रवाई की है. मॉल से खरीदे गए खजूर के पैकेट में कीड़े निकले, जिसे लेकर खाद्य विभाग के टीम ने मॉल से बेसन और खजूर के सैंपल लिए हैं. खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि खजूर और बेसन के नमूने को राज्य लैब को टेस्ट के लिए भेजा गया है, रिपोर्ट आने के बाद ही मॉल के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-Underground Electric Lines: देहरादून में 500 करोड़ की लागत से अंडरग्राउंड होंगी विद्युत लाइनें, एडीबी की स्वीकृति

संजय कुमार सिंह का कहना है कि खाद्य पदार्थ में किसी प्रकार की गुणवत्ता खराब होने की शिकायत मिलने पर विभाग द्वारा तुरंत कार्रवाई की जाती है. साथ ही विभाग द्वारा समय-समय पर खाद्य पदार्थों का सैंपल इन कर जांच के लिए भी भेजा जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details