उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना के कारण रद्द हुआ विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम मेला - विश्व प्रसिद्ध कैंचा धाम मेला रद्द

कैंची धाम का स्थापना समारोह इस बार सादगी के साथ मनाया जाएगा. हर साल इस दिन यहां मेले का आयोजन किया जाता है, जहां लाखों भक्त शामिल होते हैं.

कैंची धाम
कैंची धाम

By

Published : May 13, 2021, 9:23 AM IST

Updated : May 18, 2021, 7:16 PM IST

नैनीताल: लोगों की आस्था का केंद्र माना जाने वाला कैंची धाम के 57वां स्थापना दिवस पर कोरोना का साया पड़ गया है. हर साल यहां लगने वाला विश्व प्रसिद्ध मेला इस बार कोरोना के कारण रद्द कर दिया गया है. मंदिर प्रशासन ने एहतियात के तौर पर यह कदम उठाया है.

बता दें कि हर साल 15 जून को कैंची धाम में मेला लगता है, जहां देश-विदेश से बाबा के भक्त शामिल होते हैं. मंदिर प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि इस बार का स्थापना दिवस सादगी के साथ मनाया जाएगा.

कोरोना के कारण रद्द हुआ विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम मेला.

देश-विदेश में हैं कैंची धाम के भक्त
एप्पल के सीईओ स्टीव जॉब्स और फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग भी बाबा के दरबार में अपनी हाजिरी लगा चुके हैं. फेसबुक के संस्थापक जब कारोबार में नुकसान झेल रहे थे तो बाबा की शरण में पहुंचे थे.

पढ़ें: नैनीताल में देर रात एक बंद घर मे लगी आग, सामान जलकर हुआ राख

ऐसे ही लाखों भक्तों के लिए हर साल इस मेले का आयोजन किया जाता है. लेकिन इन बार बाबा के दर में सन्नाटा पसरा रहेगा. क्योंकि कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए इस बार मेले का आयोजन नहीं होगा और इसे सांकेतिक रूप में मनाने का फैसला किया गया है.

Last Updated : May 18, 2021, 7:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details