हल्द्वानी: विश्व स्तनपान सप्ताह शुरू हो गया है. हर साल अगस्त के पहले सप्ताह (1 से 7 अगस्त तक) को स्तनपान सप्ताह के रूप में मनाया जाता है. इस सप्ताह को मनाने का मुख्य उद्देश्य महिलाओं स्तनपान के लिए जागरुक करना है, क्योंकि मां के दूध बच्चे के लिए अमृत समान माना गया है, जो बच्चों के रोग प्रतिरोधक क्षमता से लड़ने के लिए सबसे कारगर है. लेकिन स्तनपान 21वीं सदी में अपने निचले स्तर पर पहुंच गया है. डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, ज्यादातर देशों में प्रथम छह महीने में सिर्फ स्तनपान कराने की दर 50 प्रतिशत से भी नीचे है.
शिशुओं के लिए स्तनपान प्रारंभिक पोषण का एक आवश्यक हिस्सा है, क्योंकि मां का दूध पोषक तत्वों और बायोएक्टिव निर्माण कारकों का एक बहुआयामी मिश्रण है, जो जीवन के शुरुआती छह महीनों में एक नवजात शिशु के लिए बेहद ही आवश्यक है. हल्द्वानी महिला अस्पताल की मुख्य चिकित्सा प्रभारी डॉ. ऊषा जंगपांगी के अनुसार मां का दूध जितना फायदेमंद बच्चों के लिए होता है, उतना ही मां के लिए भी फायदेमंद होता है. मां का दूध जहां बच्चों के लिए अमृत के समान है तो वहीं स्तनपान कराने से महिलाएं भी स्वस्थ रहती हैंं.
डॉ. ऊषा के मुताबिक मां को अपने बच्चों को कम से कम 6 महीने और अधिकतम 2 साल तक स्तनपान अवश्य कराना चाहिए. मां के दूध में मैक्रोन्यूट्रिएंट्स और माइक्रोन्यूट्रिएंट्स, बायोएक्टिव घटकों और रोग प्रतिरोधक तत्वों का एक मिश्रण होता है. यह मिश्रण एक जैविक द्रव पदार्थ है, जिससे आदर्श शारीरिक और मानसिक वृद्धि में मदद मिलती है. जिसकी वजह से शिशु को मेटाबॉलिज्म से जुड़ी बीमारी की आशंका भी खत्म हो जाती है.
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की सर्वे रिपोर्ट
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने पिछले साल अगस्त 2019 में स्तनपान को लेकर एक रिपोर्ट जारी की थी. जिसमें स्तनपान रिपोर्ट कार्ड को तीन संकेतकों के आधार पर तैयार करके बनाया गया है. साथ ही इस रिपोर्ट में बच्चे के पैदा होने से एक घंटे के भीतर स्तनपान, छह महीने के लिए विशेष स्तनपान और 6-8 महीने की उम्र में बच्चों को स्तनपान कराना शामिल है. इस रिपोर्ट के आधार पर पहले नंबर पर मणिपुर है, जबकि उत्तराखंड 25वें स्थान पर है.
राज्य | पहले घंटे स्तनपान | विशेष स्तनपान (0-6 महीने) | पूरक आहार (6-9 महीने) | कुल | रैंक |
मणिपुर | 65.6 | 73.6 | 78.8 | 7.27 | 1 |
हिमाचल प्रदेश | 40.6 | 67.2 | 52.9 | 5.36 | 16 |
उत्तराखंड | 28.8 | 51 | 46.4 | 4.21 | 25 |
उत्तर प्रदेश | 25.4 | 41.9 | 32.4 | 3.32 | 31 |
पढ़ें- चारधाम यात्रा के लिए 26,035 श्रद्धालुओं ने कराया रजिस्ट्रेशन, 18,313 ने किए दर्शन