नैनीताल:हिमालयी और पूर्वोत्तर राज्यों के नगर नियोजन नीति निर्धारण को लेकर नैनीताल में दो दिवसीय कार्यशाला की शुरुआत हो चुकी है. कार्यशाला में भारत सहित जापान, चीन और नेपाल समेत 5 देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए. इसके साथ ही उत्तराखंड के 22 शहरों और पूर्वोत्तर क्षेत्र के 10 शहरों के सदस्यों ने प्रतिभाग किया.
कार्यशाला का आयोजन उत्तराखंड प्रशासनिक एकेडमी में किया गया. इस दौरान उत्तराखंड प्रशासनिक एकेडमी के निर्देशक बीपी पांडे ने कहा केंद्र सरकार की अर्बन डेवलपमेंट हाई पावर कमेटी के तत्वावधान में हिमालयी राज्यों को विकसित किए जाने को लेकर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. पहाड़ों में होने वाली दिक्कतों और समस्याओं के निस्तारण पर चर्चा की जा रही है.
ये भी पढ़ें:हिमालयी और पूर्वोत्तर राज्यों को लेकर नैनीताल में कार्यशाला, नगर नियोजन नीति निर्धारण पर होगा मंथन