रामनगर:इस समय पूरा देश कोरोना वायरस के संकट से जूझ रहा है. केंद्र सरकार ने 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की थी, जिस कारण सभी लोग घर में रहने को मजबूर हैं. ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी उन लोगों को हो रही है जो दिहाड़ी-मजदूरी करते हैं. क्योंकि उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है.
बीते कई दिनों से घर में बैठे राजेंद्र का कहना है कि वे दिहाड़ी मजदूरी करके ही अपने परिवार वालों का पालन-पोषण करते हैं, लेकिन लॉकडाउन के बाद उनके सामने आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गया है. उनकी जो जमा-पूंजी थी वो भी खत्म हो गई है.