हल्द्वानी:लालकुआं स्थित नैनीताल दूध उत्पादक सहकारी संघ फैक्ट्री में श्रमिक ठेका के तहत काम कर रहे श्रमिकों ने श्रम विभाग कार्यालय में प्रदर्शन किया. कर्मचारियों का कहना है कि दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ में ठेकेदार द्वारा पिछले 3 सालों से उनका पीएफ जमा नहीं कराया जा रहा है.
यहां तक कि उनकी तनख्वाह से हर महीने पीएफ के तौर पर ₹2000 काट लिए जाते हैं. लेकिन पिछले 3 सालों से ठेकेदार द्वारा पीएफ और ईएसआई जमा नहीं कराया गया है. जब उन्होंने पीएफ कार्यालय में इसकी जानकारी जुटाई तो वहां से पैसे जमा नहीं किए जाने की बात सामने आई है. साथ ही ठेकेदार द्वारा उनको निकाले जाने की धमकी दी जा रही है और उनकी तनख्वाह भी रोक दी गयी है.
हल्द्वानी के श्रम कार्यालय के बाहर श्रमिकों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि अपने पीएफ और ईएसआई जमा नहीं किए जाने के लिए फैक्ट्री प्रबंधन से भी बात कर चुके हैं. लेकिन फैक्ट्री प्रबंधक भी उनकी कोई मदद नहीं कर रहा है.