हल्द्वानी: लालकुआं स्थित रेलवे के स्लीपर बनाने वाली फैक्ट्री में करंट लगने से एक मजदूर की मौत हुई है. मजदूर की मौत के बाद फैक्टरी प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. मृतक श्रमिक बिंदुखत्ता का रहने वाला है. श्रमिक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. पूरे मामले में कंपनी की लापरवाही सामने आई है.
बताया जा रहा है कि बिंदुखत्ता संजय नगर निवासी भोपाल सिंह कोरंगा उम्र 45 वर्ष स्लीपर फैक्ट्री में ड्यूटी कर रहा था. ड्यूटी के दौरान भोपाल को अचानक करंट लग गया. जिससे वह बुरी तरह से झुलस गया. आनन फानन में साथी कर्मचारियों ने उसे हल्द्वानी अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया. मजदूर की मौत के बाद श्रमिकों ने मिल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. श्रमिकों का कहना है कि फैक्ट्री में सुरक्षा मानकों की पूरी तरह अनदेखी हो रही है. जिसका नतीजा है कि श्रमिक की करंट लगने से मौत हुई.