हल्द्वानी: तीन पानी बाइपास रोड स्थित स्टोन क्रशर में काम करते वक्त एक मजदूर मशीन की चपेट में आ गया. आनन-फानन में घायल मजदूर को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टर ने मजदूर को मृत घोषित कर दिया. मजदूर की मौत के बाद परिजनों ने स्थानीयों के साथ मिलकर जमकर हंगामा काटा और स्टोन क्रशर स्वामी पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
सूचना पर पहुंची पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने में लगी हुई है, लेकिन ग्रामीण उचित मुआवजा की मांग कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि इंदिरानगर बिंदुखत्ता लालकुआं निवासी रमेश सिंह देवली (50 वर्ष) तीन पानी स्थित उत्तराखंड स्टोन क्रशर में काम करता था. शनिवार को स्टोन क्रशर में काम करते समय कनवेयर बेल्ट में एक पत्थर फंस गया, जिसके चलते मशीन बंद हो गई. जिसके बाद रमेश बेल्ट में फंसे पत्थर को निकालने गया और मशीन में फंस गया.
ये भी पढ़ें:सड़क दुर्घटना में महिला की मौत पर भड़के ग्रामीण, पुलिस चौकी के सामने शव रखकर लगाया जाम