उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल: युवा ले रहे काष्ठ कला की ट्रेनिंग, बचा रहे उत्तराखंड की विरासत - उत्तराखंड काष्ठ कला

सरोवर नगरी नैनीताल में इन दिनों उत्तराखंड की काष्ठ कला को आगे बढ़ाने के लिए देश भर से आए युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जिससे प्रदेश की विरासत को संजोया जा सके, साथ ही युवाओं को भी एक रोजगार का एक नया विकल्प मिल सके.

वा ले रहे काष्ठ कला की ट्रेनिंग

By

Published : Oct 29, 2019, 1:17 PM IST

Updated : Oct 29, 2019, 1:53 PM IST

नैनीताल:पूरे देश से लगभग 30 से अधिक छात्र नैनीताल में काष्ठ कला और सांस्कृतिक धरोहरों को जीवंत रखने के लिए प्रशिक्षण ले रहे हैं. जिससे उत्तराखंड के पारंपरिक भवनों की बनावट और काष्ठ कला को बचाते हुए इसे देश-विदेश तक पहुंचाया जा सके.

युवा ले रहे काष्ठ कला की ट्रेनिंग

नैनीताल में पांडुलिपि और उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहरों को संरक्षित करने वाले अनुपम शाह द्वारा देशभर भर के विश्वविद्यालयों से करीब 30 बच्चों का चयन किया गया था. जिसके बाद उनको नैनीताल में काष्ठ कला को संरक्षित करने और लकड़ी पर नई-नई आकृतियां बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जिससे युवा काष्ठ कला के क्षेत्र में अपना करियर बना सकें.

उत्तराखंड की काष्ठ कला को बचाते युवा.

पढ़ें-नशे में धुत कार सवार युवकों ने कई वाहनों को मारी टक्कर, लोगों ने पकड़कर की धुनाई

गोवा से नैनीताल पहुंची अनन्या बताती हैं कि उनको इस तरह के प्रशिक्षण मिलने से नए रोजगार के आयाम मिलेंगे. साथ ही विलुप्त हो रही सांस्कृतिक धरोहरों को संरक्षित करने का मौका भी मिलेगा. वहीं अनन्या बताती हैं कि नैनीताल पहुंचने के बाद उनको उत्तराखंड की लोक संस्कृति और लोक कला को जानने का भी मौका मिला. इस दौरान उन्होंने इस सांस्कृतिक विरासतों को उत्तराखंड से बाहर पहुंचाने का भी संकल्प लिया है.

Last Updated : Oct 29, 2019, 1:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details