उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राखी का तोहफा: कल उत्तराखंड परिवहन की बसों में मुफ्त सफर कर सकेंगी महिलाएं

हर साल की तरह इस साल भी उत्तराखंड सरकार ने महिलाओं को राखी पर खास तोहफा दिया है. जिसके तहत गुरुवार को महिलाएं उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में मुफ्त सफर कर सकेंगी.

निशुल्क यात्रा का उपहार

By

Published : Aug 14, 2019, 10:55 AM IST

नैनीतालः राखी के दिन उत्तराखंड सरकार ने महिलाओं को एक खास तोहफा दिया है. इसके तहत गुरुवार को महिलाएं उत्तराखंड परिवहन निगम की बस में मुफ्त सफर कर सकेंगी. जिससे महिलाओं में काफी खुशी है और उन्होंने सरकार को धन्यवाद कहा है.

मामले में सूबे के परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने बताया कि परिवहन निगम पूर्व में भी रक्षाबंधन के मौके पर बहनों को निशुल्क यात्रा करा चुका है. इस वर्ष भी परिवहन निगम बहनों को मुफ्त यात्रा का तोहफा देने जा रहा है. इस मौके पर अतिरिक्त बसें चलाए जाने के निर्देश दिए गए हैं. जिससे यात्रियों को किसी तरह की कोई असुविधा न हो.

निशुल्क यात्रा का उपहार

जानकारी के अनुसार परिवहन विभाग स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, दिव्यांगों और वरिष्ठ नागरिक को मुफ्त यात्रा कराता है. मुफ्त यात्रा से परिवहन विभाग को घाटे से कैसे उबारा जाए, इसके लिए अब नई प्लानिंग तैयार की जा रही है .

ABOUT THE AUTHOR

...view details