उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Mother's Day 2023: रामनगर में मदर्स डे की धूम, नौनिहालों के साथ मिनी मैराथन में दौड़ी महिलाएं - ग्राम जस्सागांजा स्थित स्टेपिंग स्टोन्स अकादमी

आज दुनिया के लगभग सभी देशों में मदर्स डे मनाया जा रहा है. इसके साथ ही विश्व भर के लोग इसे अपने-अपने तरीके से मनाते हैं. इस दिन आप अपनी मां को कोई स्पेशल तोहफा देकर उन्हें शुभकामनाएं दे सकते हैं. ज्यादा नहीं तो उनके द्वारा दिये गये निस्वार्थ प्यार और वात्सल्य के लिये उन्हें धन्यवाद करें. या सिर्फ उन्हें गले लगाकर उनके प्रति अपने प्यार का इजहार भी कर सकते हैं.

Mother's Day 2023
रामनगर में मदर्स डे की धूम

By

Published : May 14, 2023, 4:03 PM IST

Updated : May 14, 2023, 4:15 PM IST

रामनगर में मदर्स डे की धूम

रामनगर: हर साल मई माह के दूसरे रविवार को दुनिया भर में मदर्स डे मनाया जाता है. यह दिन मातृशक्ति को समर्पित है. विभिन्न देशों में मदर्स डे अलग-अलग तरीकों से सेलिब्रेट किया जाता है. कई जगहों पर स्पेशल कार्यक्रम भी आयोजित किये जाते हैं. जिनके तहत माताओं के विभिन्न स्वरुपों को दुनिया के सामन दर्शाया जाता है. यह बताया जाता है कि माताएं किस तरह से दुनिया को बेहतर बनाने में अपना अमूल्य योगदान देती है.

मिनी मैराथन का किया आयोजन: मदर्स डे के अवसर पर रामनगर के एक स्कूल में मिनी मैराथन का आयोजन किया गया. जिसमें स्कूल के बच्चों एवं उनकी माताओं को मिनी मैराथन में दौड़ाया गया, एवं इसके माध्यम से सभी माताओं को मदर्स डे की शुभकामनाएं दी गई. वहीं स्कूल द्वारा की गई इस अनोखी पहल की सभी ने जमकर प्रशंसा की. बता दें कि रामनगर के ग्राम जस्सागांजा स्थित स्टेपिंग स्टोन्स अकादमी स्कूल की प्रधानाचार्या निधि मेहरा ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ राज्य महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष अमिता लोहनी द्वारा किया गया.

यह भी पढ़ें:mother's day: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मदर्स डे पर दी बधाई, मां के साथ फोटो की शेयर

मैराथन के बाद भी हुये अन्य आयोजन: उन्होंने बताया मिनी मैराथन के पश्चात जुंबा सेशन, योगा आदि कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. उसमें भी माताओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्कूल के बच्चों द्वारा दी गई प्रस्तुति की भी जमकर प्रशंसा की गई. कार्यक्रम का समापन सभी बच्चों व उनकी माताओं को उपहार देकर किया गया. वहीं माताओं को भी मिनी मैराथन में दौड़कर और उसके बाद जुंबा व योगा में प्रतिभाग कर अच्छा लगा.

Last Updated : May 14, 2023, 4:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details