हल्द्वानी:नए वित्तीय वर्ष के लिए सरकार द्वारा शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति मिल गई है. ऐसे में हल्द्वानी के सबसे व्यस्त चौराहे ट्रांसपोर्ट नगर में शराब की दुकान खोलने की सुगबुगाहट के बाद स्थानीय लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया है. स्थानीय लोगों ने धरना- प्रदर्शन कर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंप शराब की दुकान नहीं खोलने की मांग उठाई है.
स्थानीय लोगों ने कहा कि टीपी नगर चौराहा सबसे व्यस्त चौराहा है और वहां पर आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं. इसके अलावा वहां 3 शैक्षणिक संस्थाएं भी हैं. ऐसे में शराब की दुकान खुलने से वहां का माहौल खराब होगा. वहां पर खोली जाने वाली शराब की दुकान के फैसले को जल्द वापस लिया जाए. अगर ऐसा नहीं किया गया तो उनके द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा.