उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महिलाओं का टूटा सब्र का बांध, पेयजल समस्या को लेकर हाईवे किया जाम - पेयजल समस्या को लेकर हाईवे जाम

हल्द्वानी के मोरारजी नगर के महिलाओं ने पानी की समस्या से परेशान होकर हाईवे जाम किया. उनका कहना है कि उनके इलाके में बीते 2 महीने से पानी नहीं आ रहा है.

haldwani news
पेयजल समस्या

By

Published : Apr 22, 2021, 12:49 PM IST

हल्द्वानीः गर्मी की तपिश बढ़ने के साथ ही हल्द्वानी के कई इलाकों में पेयजल संकट गहराने लगा है. आज बीते कई महीनों से पानी की किल्लत से परेशान मोरारजी नगर के महिलाओं का धैर्य जबाब दे गया. इतना ही नहीं उग्र महिलाओं ने नैनीताल रोड स्थित धान मिल के पास हाईवे पर जाम लगा दिया. साथ ही नारेबाजी कर जोरदार प्रदर्शन भी किया. जिसे देख पुलिस प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए. हालांकि, बाद में पुलिस ने बमुश्किल समझा बुझाकर महिलाओं से जाम खुलवाया.

पेयजल समस्या को लेकर सड़क जाम.

आक्रोशित महिलाओं का कहना है कि बीते 2 महीनों से उनके क्षेत्र में पानी नहीं आ रहा है. पानी की समस्या को लेकर वो कई बार संबंधित विभाग से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन विभाग की ओर से कोई ठोस व्यवस्था नहीं की जा रही है. जिसके बाद मजबूरन उन्हें आंदोलन करना पड़ा है. पानी के लिए उन्हें रातभर जागकर इंतजार करना पड़ता है. जल संस्थान टैंकर से पानी भिजवाता तो है, लेकिन उससे भी पूर्ति नहीं हो पा रही है. मजबूरन उन्हें सड़कों पर उतरना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ेंःघरों में नल लगे फिर भी नहीं है पानी, टैंकर बुझा रहा प्यास

वहीं, हाईवे जाम की सूचना के बाद पुलिस प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए. मौके पर पहुंचे पुलिस के जवानों ने किसी तरह से समझा-बुझाकर हाईवे सुचारू करवाया. पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह धोनी का कहना है कि महिलाओं को समझा-बुझाकर हाईवे को खुलवा दिया गया है. साथ ही पानी के समस्याओं को लेकर जल संस्थान के अधिकारियों से बात की जा रही है. जल्द समस्या का समाधान निकाल लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details