हल्द्वानीः गर्मी की तपिश बढ़ने के साथ ही हल्द्वानी के कई इलाकों में पेयजल संकट गहराने लगा है. आज बीते कई महीनों से पानी की किल्लत से परेशान मोरारजी नगर के महिलाओं का धैर्य जबाब दे गया. इतना ही नहीं उग्र महिलाओं ने नैनीताल रोड स्थित धान मिल के पास हाईवे पर जाम लगा दिया. साथ ही नारेबाजी कर जोरदार प्रदर्शन भी किया. जिसे देख पुलिस प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए. हालांकि, बाद में पुलिस ने बमुश्किल समझा बुझाकर महिलाओं से जाम खुलवाया.
आक्रोशित महिलाओं का कहना है कि बीते 2 महीनों से उनके क्षेत्र में पानी नहीं आ रहा है. पानी की समस्या को लेकर वो कई बार संबंधित विभाग से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन विभाग की ओर से कोई ठोस व्यवस्था नहीं की जा रही है. जिसके बाद मजबूरन उन्हें आंदोलन करना पड़ा है. पानी के लिए उन्हें रातभर जागकर इंतजार करना पड़ता है. जल संस्थान टैंकर से पानी भिजवाता तो है, लेकिन उससे भी पूर्ति नहीं हो पा रही है. मजबूरन उन्हें सड़कों पर उतरना पड़ रहा है.