उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर में सातवें आसमान पर महिलाओं का पारा, कॉलोनाइजर्स कार्यालय में जमकर किया हंगामा - ईटीवी भारत उत्तराखंड

Women protest in colonizer office रामनगर में एक कॉलोनी में सड़क नाली और अन्य समस्याओं के खिलाफ दर्जनों महिलाओं ने एक कॉलोनाइजर के कार्यालय के बाहर हंगामा करते हुए प्रदर्शन किया. उन्होंने कॉलोनाइजर्स पर नाली और सड़क समेत तमाम सुविधाएं मुहैया ना कराने का आदेश दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 6, 2023, 4:58 PM IST

रामनगर में महिलाओं ने कॉलोनाइजर के कार्यालय का किया घेराव

रामनगर: ग्राम गौशाला स्थित चांदपुर सैनिक कॉलोनी की दर्जनों महिलाओं ने रानीखेत रोड स्थित आस्थान कॉलोनाइजर के कार्यालय के बाहर जमकर हंगामा किया. साथ ही उन्होंने कॉलोनाइजर राजीव अग्रवाल का घेराव कर मूलभूत सुविधाएं न देने का आरोप लगाया है.

महिलाओं का कहना था कि उक्त कॉलोनाइजर द्वारा उनके गांव में वर्ष 2009 में कॉलोनी काटी गई थी. जिससे ग्रामीणों को नाली, सड़क और मिलने वाली अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का भरोसा दिया गया था. महिलाओं का आरोप है कि जब से ग्रामीणों ने यहां पर अपने मकान बनाए हैं, तब से कोई सुविधा उन्हें नहीं दी गई है. नाली और सड़क ना होने के कारण बारिश का पानी उनके घरों में घुस रहा है. जिससे बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी हो रही है और वह स्कूल नहीं जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:टिहरी झील से प्रभावित भल्ड गांव के ग्रामीण अब नहीं लेगे जल समाधि, कराया जाएगा सर्वे

साथ ही ग्रामीणों को भी काफी परेशानी होती है. उन्होंने कहा कि हर बार कॉलोनाइजर द्वारा उन्हें आश्वासन देकर गुमराह किया जा रहा है. ऐसे में अब उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वह उग्र आंदोलन करेंगी. वहीं, कॉलोनाइजर राजीव अग्रवाल ने आक्रोशित महिलाओं की समस्या पर शीघ्र समाधान करने का भरोसा दिया गया है. बता दें कि उत्तराखंड में भारी बारिश होने की वजह से नदी-नाले उफान पर हैं. जिससे कभी-कभी पानी लोगों के घरों में भी घुस जाता है.
ये भी पढ़ें:श्रीनगर में निजी वाहनों के व्यवसायिक उपयोग का विरोध, टैक्सी मैक्सी चालकों ने किया प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details