उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: शराब बिक्री के खिलाफ महिलाओं का थाने पर प्रदर्शन - Uttarakhand News

हल्द्वानी में अवैध शराब के खिलाफ महिलाओं ने प्रदर्शन करते हुए पुलिस पर माफिया को संरक्षण देने का आरोप लगाया है.

Uttarakhand News
शराब बिक्री के खिलाफ महिलाओं का थाने पर प्रदर्शन

By

Published : Jan 13, 2021, 5:07 PM IST

हल्द्वानी: बिन्दुखत्ता के कई इलाकों में कच्ची शराब के कारोबार के खिलाफ महिलाओं ने मोर्चा खोलते हुए लाल कुआं कोतवाली में जमकर हंगामा किया. इस दौरान महिलाओं ने पुलिस पर शराब माफिया को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस के संरक्षण में शराब का कारोबार खूब फल-फूल रहा है और शराब को लेकर कई बार आपसी रंजिश भी हो चुकी है. लेकिन पुलिस शराब माफिया के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही.

ये भी पढ़ें:बागेश्वर में मलबे में दबकर दंपति की मौत, SDRF ने किया रेस्क्यू

बिंदुखत्ता की दर्जनों महिलाओं ने पुलिस पर शराब माफिया का संरक्षण देने का आरोप लगाते जमकर प्रदर्शन किया. महिलाओं का कहना है कि शराब की वजह से गांव का शांत माहौल लगातार खराब हो रहा है. लेकिन पुलिस शराब माफिया को रोकने के बजाय उनको संरक्षण दे रही है.

साथ ही दो दिन पूर्व पुलिस द्वारा तीन युवकों के साथ की गई मारपीट और उनके झूठे मुकदमे को लेकर भी महिलाओं में आक्रोश देखा गया. इस दौरान महिलाओं ने युवकों पर लगे झूठे मुकदमों को भी वापस लेने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details