हल्द्वानी: बिन्दुखत्ता के कई इलाकों में कच्ची शराब के कारोबार के खिलाफ महिलाओं ने मोर्चा खोलते हुए लाल कुआं कोतवाली में जमकर हंगामा किया. इस दौरान महिलाओं ने पुलिस पर शराब माफिया को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस के संरक्षण में शराब का कारोबार खूब फल-फूल रहा है और शराब को लेकर कई बार आपसी रंजिश भी हो चुकी है. लेकिन पुलिस शराब माफिया के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही.
ये भी पढ़ें:बागेश्वर में मलबे में दबकर दंपति की मौत, SDRF ने किया रेस्क्यू