उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महिलाओं ने किया अवैध शराब की बिक्री का विरोध, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप - Women against illegal liquor

अवैध और कच्ची शराब की बिक्री को लेकर महिलाओं ने पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इस दौरान महिलाओं ने पुलिस-प्रशासन पर शराब कारोबारियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया.

women-protest
महिलाओं का प्रदर्शन

By

Published : Aug 27, 2020, 5:44 PM IST

हल्द्वानी: गौलापार क्षेत्र में अवैध और कच्ची शराब की बिक्री को लेकर महिलाओं ने पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. जिसको लेकर महिलाओं ने बुद्ध पार्क में जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान महिलाओं ने पुलिस-प्रशासन पर शराब कारोबारियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया. प्रदर्शनकारी महिलाओं का आरोप है कि क्षेत्र में अवैध और कच्ची शराब का कारोबार पुलिस के संरक्षण में फल-फूल रहा है.

पढ़ें-सैलरी कटौती और इंसेंटिव न मिलने से परेशान कर्मचारी, शोरूम के बाहर दिया धरना
दरअसल, हल्द्वानी के गौलापार क्षेत्र के खेड़ा गांव की दर्जनों महिलाएं हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में एकत्रित हुईं. इस दौरान महिलाओं ने नारेबाजी कर पुलिस-प्रशासन पर अवैध शराब के कारोबारियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया. प्रदर्शनकारी महिलाओं का कहना है कि पुलिस की मिलीभगत से क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार चल रहा है.

पुलिस-प्रशासन के उच्च अधिकारियों और एसएसपी से मुलाकात करने के बाद भी पुलिस शराब माफियाओं पर कार्रवाई नहीं कर रही है. उन्होंने कहा की क्षेत्र में अवैध शराब पर कार्रवाई नहीं हुई तो वे उग्र आंदोलन को विवश होंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details