उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानीः महिला कैदियों ने जेल में किया रामलीला का मंचन, अच्छे आदर्शों पर चलने का लिया संकल्प

हल्द्वानी के जेल में महिला कैदियों ने रामलीला का मंचन किया. जिसमें उन्होंने श्री राम, लक्ष्मण, हनुमान और सीता के आदर्शों पर चलने का संकल्प भी लिया.

हल्द्वानी जेल

By

Published : Oct 7, 2019, 9:21 PM IST

हल्द्वानीःशारदीय नवरात्रि शुरू होते ही विभिन्न जगहों पर रामलीला का मंचन शुरू हो जाता है. इसी कड़ी में जेल में बंद महिला कैदियों ने दशहरे के मौके पर रामलीला का आयोजन किया. जिसमें महिला कैदियों ने राम, सीता और हनुमान समेत अन्य पात्रों का बखूबी किरदार निभाया. वहीं, रामलीला का सभी कैदियों ने जमकर आनंद लिया.

हल्द्वानी जेल में महिला कैदियों ने रामलीला का किया मंचन.

हल्द्वानी जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज आर्य ने बताया कि महिला कैदियों ने दशहरे के मौके पर रामलीला का आयोजन करने की मांग की थी. जिसमें उन्होंने श्री राम, लक्ष्मण, हनुमान और सीता के आदर्शों पर चलने का संकल्प लेने की बात कही थी. जिसे देखते हुए उन्हें अनुमति दी गई थी. जिसके बाद महिला कैदियों ने रामलीला मंचन का आयोजन किया.

ये भी पढ़ेंःलक्सर में रावण से पहले एसडीएम और रामलीला कमेटी का पुतला दहन, जानें वजह

वहीं, रामलीला मंचन के लिए जेल अधीक्षक और अन्य कर्मियों ने भी काफी सहयोग दिया. इस दौरान उन्होंने रामलीला के पात्रों के लिए परिधान और साजो सामान की व्यवस्था की. वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज आर्य ने कहा कि जेल में महिला कैदियों ने बेहतर रामलीला का मंचन किया. आगे भी मंचन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details