रामनगर:मालधन क्षेत्र में जमीन को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. घटना मालधन के शिवनाथपुर गांव की है, जहां गांव की माधवी देवी ने ग्राम प्रधान पर उनकी खड़ी फसल नष्ट करने का आरोप लगाया है. माधवी का कहना है कि ग्राम प्रधान की शह पर गांव के कुछ दबंगों ने उनकी खड़ी फसल बर्बाद कर दी. मौके पर पहुंचकर महिलाओं ने इसका पुरजोर विरोध किया. जिसका वीडियो भी सामने आया है.
बता दें, मालधन क्षेत्र शिवनाथपुर में 50 से ज्यादा गिरी परिवार 1990 से वन विभाग की जमीन पर फसल बोकर अपना जीवन यापन करते हैं. गिरी परिवार की महिलाओं का आरोप है कि ग्राम प्रधान की शह पर गांव की कविता देवी व जयंती देवी की धान व तिल की खड़ी फसल को गांव के दबंगों ने ट्रैक्टरों से जोतकर बर्बाद कर दिया. इससे साथ ही महिलाओं ने छेड़खानी और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है.