कालाढूंगीःप्रकाश पर्व दीपावली नजदीक आते ही लोगों में उल्लास का माहौल है. दीवाली को लेकर लोगों ने घरों की साफ-सफाई तेज कर दी है. जबकि, साज-सज्जा के साथ रंगाई-पुताई भी कर रहे हैं. वहीं, लोग अपने घरों को इलेक्ट्रिक झालरों और लड़ियों से सजा रहे हैं, लेकिन इस बार लोग स्वदेशी हस्तनिर्मित इलेक्ट्रॉनिक सामानों को तवज्जो दे रहे हैं. कालाढूंगी में युवतियां इन सामानों को तैयार कर रही हैं. जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
कालाढूंगी में प्रधानमंत्री के लोकल फोर वोकल पर जोर दिया जा रहा है. जहां कालाढूंगी के चकलुवा में स्थानीय युवतियों ने समूह बनाकर हस्तनिर्मित बिजली की झालरों का निर्माण शुरू किया है. इतना ही नहीं इससे दर्जनों स्थानीय युवक-युवतियों को रोजगार भी मिल रहा है. यहां पर तैयार बिजली के सामान लोगों को खूब भा रहे हैं. स्थानीय दुकानदार और व्यापारी भी इन लोगों से ही सामान ले जाकर बेच रहे हैं. जबकि, कई जगहों से उनकी इन सामानों की मांग आ रही है.