हल्द्वानी:उत्तराखंड अग्निशमन विभाग में अभी तक आग बुझाने की जिम्मेदारी केवल पुलिस कर्मियों पर थी, लेकिन अब महिला पुलिसकर्मी भी आग बुझाती नजर आएंगी. इसके लिए पुलिस विभाग ने महिला फायर कर्मियों की भर्ती शुरू कर दिया है. इसके तहत 15 मई से हल्द्वानी में महिला पुलिस फायर कर्मी की भर्ती शुरू होने जा रही है. जो 30 दिनों तक चलेगी. बताया जा रहा है कि इस भर्ती में नैनीताल जिले के 11,600 महिला अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है.
नैनीताल एसएसपी पंकज भट्ट (Nainital SSP Pankaj Bhatt) ने बताया कि पूरे प्रदेश में 250 महिला फायर कर्मियों की भर्ती की जानी है. नैनीताल जिले में 11 हजार 600 महिला अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता होनी है. जो 30 दिनों तक चलेगी. उन्होंने बताया कि रोजाना 400 अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता होगी. महिला अभ्यर्थियों की भर्ती को लेकर पुलिस प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है.