कालाढूंगी:नैनीताल मोटर मार्ग पर अज्ञात शवों के मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिससे आस-पास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल बना हुआ है. शहर से 7 किलोमीटर की दूर नैनीताल मोटर मार्ग पर एक अज्ञात महिला का शव मिला है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
कालाढूंगी थाना क्षेत्र के नैनीताल मोटर मार्ग पर आज सुबह एक अज्ञात महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई. राहगीरों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची कालाढूंगी पुलिस ने शव को 10 फीट गहरी खाई से निकाला. शव लगभग एक हफ्ते से अधिक पुराना बताया जा रहा है. पुलिस के अनुसार मृतक महिला की उम्र लगभग 35 से 40 साल के बीच है. मृतक महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.