हल्द्वानी:पहाड़ की शांत वादियों में भी महिलाएं महफूज नहीं है. आंकड़े बता रहे हैं कि हर साल उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में महिला अपराध की संख्या में वृद्धि हो रही है. महिला अपराध में सबसे ज्यादा घटनाएं बलात्कार और छेड़खानी की है. ऐसे में लगातार बढ़ते महिला अपराध पुलिस के लिए भी चिंता का विषय बन रहा है. लिहाजा, महिला अपराध रोकने के लिए पुलिस जन जागरूकता अभियान भी चला रही है. उसके बावजूद भी महिला अपराध में दिनोंदिन वृद्धि हो रही है.
आईजी कैंप कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, पिछले वर्ष 2020 में जनवरी से जून माह तक यानी 6 महीने में 4 हत्या, 102 बलात्कार, 13 दहेज हत्या, 35 अपहरण, 103 छेड़छाड़ की घटनाएं, 151 महिला के प्रति क्रूरता, जबकि 187 महिला संबंधी अन्य अपराध के मामले में मुकदमे की कार्रवाई की गई है. वहीं, इस साल यानी 2021 जनवरी से जून माह तक महिला अपराध के मामले में काफी वृद्धि देखी गई है. जिसमें 5 हत्या, 153 बलात्कार, 18 दहेज हत्या, अपहरण के 53 मामले, छेड़छाड़ के 164 मामले, महिला के प्रति क्रूरता 170 मामले और 301 अन्य महिला अपराध के मामले पुलिस ने दर्ज किये हैं.