उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: कोरोना से 'जंग' को तैयार ये महिलाएं, मास्क बनाकर फ्री बांट रहीं - Haldwani Mahila Mangal Dal

कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए जहां सरकार से लेकर शासन-प्रशासन रात दिन काम कर रहा है. ऐसे में सरकार के इस मुहिम में कुछ सामाजिक संगठन भी साथ दे रहे हैं.

मास्क बनाकर फ्री में बांट रही महिलाएं
मास्क बनाकर फ्री में बांट रही महिलाएं

By

Published : Apr 5, 2020, 3:52 PM IST

हल्द्वानी: कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए सरकार से लेकर शासन-प्रशासन रात दिन काम कर रहा है. ऐसे में सरकार के इस मुहिम में कुछ सामाजिक संगठन भी साथ दे रहे हैं. हल्द्वानी के महिला मंगल दल संस्था सरकार की इस मुहिम में अपना योगदान देते हुए मास्क तैयार कर रही है और निशुल्क मास्क भी वितरित कर रही है. यह महिला सहायता समूह ऐसे लोगों को मास्क वितरण कर रही है, जो मास्क खरीदने में सक्षम नहीं हैं.

बता दें कि, हल्द्वानी के मानपुर पश्चिम स्थित महिला मंगल दल की कार्यकर्ता डिमांड को देखते हुए घर में ही मास्क तैयार कर रही हैं. इन मास्कों को राशन कंट्रोल की दुकानों या जरूतमंदों तक निशुल्क पहुंचा भी रही हैं.

महिलाएं मास्क बनाकर फ्री में बांट रहीं

यही नहीं मास्क बनाने के दौरान महिला संगठन सोशल डिस्टेंस का पालन भी कर रही हैं. कई महिलाएं इस मुहिम में निशुल्क अपना योगदान दे रही हैं. वहीं मास्क बनाने के दौरान मास्कों को सैनेटाइज भी किया जा रहा है.

खुद मास्क बना रही महिलाएं.

पढ़ें-कोरोना से 'जंग': मेसर्स श्रवान्थि एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने डीएम को सौंपा 25 लाख का चेक

वहीं महिला संगठन का कहना है कि वे सरकार के इस मुहिम में अपना योगदान देना चाहती हैं. जिससे इस महामारी से निपटा जा सके. साथ ही, महिला मंगल दल के मुताबिक रोजाना सैकड़ों मास्क का निर्माण किया जा रहा है और लोगों तक निशुल्क पहुंचाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details