उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य ने राज्य सरकार पर साधा निशाना, कहा-क्वारंटीन सेंटर में नहीं कोई व्यवस्था - migrants in quarantine nainital news

लॉकडाउन के बीच महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य ने सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने उत्तराखंड आ रहे लोगों को प्रदेश की सीमा पर ही क्वारंटाइन करने की मांग की.

प्रवासियों को क्वरेंटाइन नैनीताल लॉकडाउन न्यूज, migrants in quarantine nainital news
सरिता आर्य का सरकार पर हमला.

By

Published : May 17, 2020, 7:13 PM IST

नैनीताल: लॉकडाउन के दौरान अपने घर वापस लौट रहे प्रवासियों के मामले में महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने सरकार को घेरते हुए कहा है कि सरकार ने प्रवासियों के लिए किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य सेवा उत्तराखंड में नहीं की है, जिस वजह से पहाड़ी क्षेत्रों में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है.

उन्होंने कहा कि सरकार को बाहरी क्षेत्रों से आने वाले लोगों को उत्तराखंड की सीमा में स्वास्थ्य परीक्षण करवाना चाहिए. साथ ही उन्हें बार्डर पर ही क्वारंटाइन कर देना था, ताकि प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों तक संक्रमण न फैले. उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार ने दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के क्वारंटीन सेंटरों में किसी भी प्रकार की व्यवस्था नहीं की है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों और दूरस्थ क्षेत्रों में संक्रमण तेजी से फैल जाएगा.

सरिता आर्य का सरकार पर हमला.

यह भी पढ़ें-पौड़ी: क्वारंटाइन सेंटर में नाबालिग के साथ छेड़छाड़, पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज

उन्होंने कहा कि सरकार को क्वारंटीन सेंटरों में विशेष सुविधा उपलब्ध करवानी चाहिए. बता दें कि नैनीताल में अब तक कुल 15 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिसमें से 10 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details