हल्द्वानी:दीपावली का पर्व नजदीक है, जिसको देखते हुए हल्द्वानी की एक महिला सहायता समूह इन दिनों पारंपरिक मोमबत्ती और ऐपण बनाने का काम कर रही है. जिनकी बाजारों में खूब डिमांड है. महिला सहायता समूह ने अपने प्रोडक्ट बेचने के लिए ऑनलाइन माध्यम भी रखा है. क्षेत्र की महिलाएं इस रोजगार के माध्यम से खुद को आत्मनिर्भर बनने का भी काम कर रही हैं.
जागृति स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष मीनाक्षी पांडे ने बताया कि सहायता समूह की महिलाएं इन दिनों इको फ्रेंडली मोमबत्ती और ऐपण बना रही हैं, जिनकी बाजार में खूब डिमांड है.