उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ट्रिपल तलाक: महिलाएं बोलीं- हुई जीत, मिल गई घुटन से आजादी - राज्यसभा में तीन तलाक पारित

तीन तलाक बिल के पास होने की खुशी में नैनीताल में मुस्लिम महिलाओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की. मुस्लिम महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है.

तीन तलाक के पास होने पर महिलाओं में खुशी.

By

Published : Jul 30, 2019, 11:38 PM IST

नैनीताल: लोकसभा के बाद अब राज्यसभा में तीन तलाक बिल पास हो चुका है. तीन तलाक बिल के पास होने पर हल्द्वानी में महिलाओं ने खुशी जाहिर की है. मुस्लिम महिलाओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है. महिलाओं ने तीन तलाक देने की प्रथा पर रोक लगाने को ऐतिहासिक बताया है.

तीन तलाक के पास होने पर महिलाओं में खुशी.

बता दें कि मंगलवार को लोकसभा के बाद अब राज्यसभा से भी तीन तलाक बिल पास हो गया है. बिल के पक्ष में 99 और विपक्ष में 84 वोट पड़े. अब इस बिल को राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा. इस बिल में तीन तलाक को गैर कानूनी बताते हुए 3 साल की सजा और जुर्माने का प्रावधान है.

यह भी पढ़ें:काशीपुर से संसद तक पहुंची तीन तलाक की गूंज, जानें सायरा का सफ…

मुस्लिम महिलाओं का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह ऐतिहासिक फैसला लिया है. मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक देने की प्रथा पर रोक लगाने पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए कहा है कि देश की मुस्लिम महिलाओं की जीत हुई है. महिलाओं का कहना है कि तीन तलाक से अब उनको आजादी मिल गई है. अभी तक मुस्लिम महिलाएं घुटन में जीने को मजबूर थीं. अब वह इस घुटन से बाहर निकल गई हैं और समाज में सिर उठा कर जी सकेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details