नैनीताल: लोकसभा के बाद अब राज्यसभा में तीन तलाक बिल पास हो चुका है. तीन तलाक बिल के पास होने पर हल्द्वानी में महिलाओं ने खुशी जाहिर की है. मुस्लिम महिलाओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है. महिलाओं ने तीन तलाक देने की प्रथा पर रोक लगाने को ऐतिहासिक बताया है.
बता दें कि मंगलवार को लोकसभा के बाद अब राज्यसभा से भी तीन तलाक बिल पास हो गया है. बिल के पक्ष में 99 और विपक्ष में 84 वोट पड़े. अब इस बिल को राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा. इस बिल में तीन तलाक को गैर कानूनी बताते हुए 3 साल की सजा और जुर्माने का प्रावधान है.