उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कार ने महिला को कुचला, घटना CCTV में कैद, हालत गंभीर - महिला एक्सिडेंट

हल्द्वानी में एक सड़क हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है. जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है. पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है.

कार ने महिला को कुचला

By

Published : Aug 8, 2019, 8:00 PM IST

Updated : Aug 8, 2019, 9:39 PM IST

हल्द्वानी:शहर में आज एक तेज रफ्तार कार ने एक महिला को रौंद दिया. पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. इस घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. फिलहाल मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है.

कार ने महिला को कुचला

मामला हल्द्वानी के नैनीताल-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग के काठगोदाम क्षेत्र का है. जहां एक अनियंत्रित कार बीच सड़क पर एक महिला के ऊपर चढ़ गई. जिसके बाद वहां खड़े लोगों ने शोर मचाते हुए कार को रोका और कार के नीचे दबी महिला को किसी तरह से निकालकर अस्पताल पहुंचाया. जहां उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है.

ढ़ें-जाम से निजात दिलाने की पहल, लागू हुआ लेफ्ट टर्न और यू टर्न प्लान

हालांकि, इस पूरे मामले में एसएसपी सुनील कुमार मीणा का कहना है कि वीडियो द्वारा मामला उनके संज्ञान में आया है. जिसकी जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

Last Updated : Aug 8, 2019, 9:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details