उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल की 'चोर' बहू गिरफ्तार, 18 लाख के गहने बरामद - आभूषण समेत डायमंड की ज्वेलरी

2 जुलाई को नैनीताल में हुई 18 लाख रुपए के गहनों की चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. परिवार की बहू को 18 लाख रुपए के गहनों और नकदी के साथ गिरफ्तार किया गया है. न्यायालय में पेश करने के बाद उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

nainital
नैनीताल

By

Published : Aug 19, 2020, 8:04 AM IST

नैनीताल: बीते 2 जुलाई को नैनीताल के जोगेंद्र सिंह के घर में हुई 18 लाख रुपए के गहनों की चोरी का खुलासा हो गया है. नैनीताल पुलिस, एसओजी और सर्विलांस की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पीड़ित जोगिंदर सिंह के भाई की बहू को 18 लाख रुपए के गहनों और नकदी समेत गिरफ्तार किया गया है. महिला का मेडिकल कराकर जिला न्यायालय में पेश किया गया. अदालत ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

नैनीताल की 'चोर' बहू गिरफ्तार.

नैनीताल निवासी जोगेंद्र सिंह ने बीते 2 जुलाई को नैनीताल के तल्लीताल थाने में एफआईआर (FIR) लिखवाई थी कि कुछ अज्ञात लोगों ने उनके घर से सोने के आभूषण समेत डायमंड की ज्वेलरी चोरी कर ली है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर आईपीसी की धारा 380 के तहत मुकदमा दर्ज किया था. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस और एसओजी की टीम को नियुक्त किया गया था. साथ ही घटना के बाद से पुलिस के द्वारा सर्विलांस की भी मदद ली गई.

पढ़ें:स्वच्छता सर्वेक्षण में चमोली अव्वल, पीएम मोदी करेंगे सम्मानित

घटना का खुलासा करते हुए तल्लीताल थाने के एसओ विजय मेहता ने बताया कि इससे पहले भी महिला के द्वारा घर से 6 लाख रुपए की चोरी की गई थी. दिल्ली में भी महिला के द्वारा दोस्त के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. चोरी के बाद महिला ने माहौल बनाया कि उसके पति की दिल्ली में नौकरी लग गई है. महिला के खाते में 30 हजार रुपए भी डाले गए थे. उसने एक मोबाइल भी गिफ्ट करने की बात बताई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details