हल्द्वानी:इंग्लैंड से हल्द्वानी पहुंची एक महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है. महिला की कोरोना संक्रमित रिपोर्ट मंगलवार देर शाम को आई. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम एहतियातन महिला को मोती नगर स्थित कोविड केयर सेंटर भेजकर परीक्षण शुरू कर दिया है. अभी तक नैनीताल जनपद में विदेश से लौटे 28 लोगों का कोविड-19 टेस्ट कराया गया है. जिसमें से दो महिलाएं कोरोना संक्रमित पाई गई हैं.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी भागीरथी जोशी ने बताया की वायरस का नया स्ट्रेन आने के बाद स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से अलर्ट पर है. विदेश से आने वाले लोगों को चिन्हित कर उनका कोविड-19 परीक्षण किया जा रहा है. सोमवार को भी ब्रिटेन से लौटी एक महिला कोरोना संक्रमित पाई गई थी. जिसके बाद उक्त महिला का सैंपल लेकर पुणे लैब भेजने की कार्रवाई की गई. इंग्लैंड से लौटी महिला संक्रमित पाए जाने के बाद अब उसका भी कोरोना सैंपल पुणे लैब भेजने की कार्रवाई की जा रही है.
इंग्लैंड से हल्द्वानी पहुंची महिला मिली कोरोना पॉजिटिव, पुणे लैब भेजा गया सैंपल - corona update uttarakhand
कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. हल्द्वानी के सुशीला तिवारी स्थित राजकीय चिकित्सालय में करीब 200 संक्रमित मरीज भर्ती हैं. जबकि 80 से अधिक मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है. जबकि 10 मरीज काफी गंभीर स्थिति में है.
महिला कोरोना संक्रमित
पढ़ें-रुद्रप्रयाग: सदस्यों ने जिला पंचायत पर लगाये अनियमितताओं के आरोप
गौरतलब है कि, कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. हल्द्वानी के सुशीला तिवारी स्थित राजकीय चिकित्सालय में करीब 200 संक्रमित मरीज भर्ती हैं. जबकि 80 से अधिक मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है. जबकि 10 मरीज काफी गंभीर स्थिति में है.
Last Updated : Dec 30, 2020, 11:45 AM IST