रामनगर: हल्द्वानी बस अड्डे के पास बंबा घेर निवासी 38 वर्षीय महिला फूल बेबी गोली लगने से घायल हो गई, जिसको रामनगर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया. जहां उसकी हालत बिगड़ता देख उसका डॉक्टरों द्वारा कॉसमांस हॉस्पिटल मुरादाबाद रेफर कर दिया.
रामनगर कोतवाल अबुल कलाम ने बताया कि शनिवार शाम करीब 7 बजे उन्हें बृजेश अस्पताल के प्रबंधक डॉ. अभिषेक द्वारा सूचना मिली की एक महिला के गोली लगने का मामला अस्पताल में आया है, जिसके सीने में गोली लगी है. सूचना पर जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो पता चला कि महिला की हालत बिगड़ने पर उसको मुरादाबाद के कॉसमॉस हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है.