उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कॉर्बेट की झिरना रेंज में गुलदार ने महिला पर किया हमला, हालत गंभीर - रामनगर लेटेस्ट न्यूज

इस घटना के बाद से इलाके में दशहत का माहौल बना हुआ है. गुलदार का हमले को देखते हुए कॉर्बेट प्रशासन ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है.

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व उत्तराखंड
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व उत्तराखंड

By

Published : Dec 7, 2021, 7:32 PM IST

रामनगर:कॉर्बेट टाइगर के अंतर्गत झिरना रेंज के समीप अपने खेतों से बंदर भगा रही एक महिला पर गुलदार ने अचानक हमला कर दिया. जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. वहीं, महिला की चीख पुकार सुन आसपास लकड़ी काट रही महिलाओं के शोर मचाने पर गुलदार महिला को लहूलुहान छोड़कर जंगल की ओर भाग गया. महिला को इलाज के लिए राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बता दें कि कॉर्बेट की झिरना रेंज में मंगलवार की दोपहर लक्ष्मी देवी अपने खेत में बंदरों को भगा रही थी. इसी बीच अचानक एक गुलदार ने उनपर हमला कर दिया. जिससे लक्ष्मी देवी गंभीर रूप से घायल हो गई. आनन-फानन में घायल लक्ष्मी देवी को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.

पढ़ें-खेल मंत्री अरविंद पांडे ने वंदना कटारिया राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम का किया उद्घाटन

वहीं, इस घटना के बाद से इलाके में दशहत का माहौल बना हुआ है. गुलदार का हमले को देखते हुए कॉर्बेट प्रशासन ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है. डॉक्टरों का कहना है कि महिला की हालत फिलहाल स्थिर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details