रामनगर: उत्तराखंड में महिला उत्पीड़न के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. मालधन चौड़ गांव के एक महिला ने अपने पति व ससुरालियों पर उत्पीड़न व मारने की कोशिश का आरोप लगाया है. पीड़ित महिला न्याय के लिए दर-दर भटक रही है. मंगलवार को पीड़िता ने महिला आयोग की पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अमिता लोहनी को शिकायती पत्र सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है.
मालधन चौड़ गांव की रहने वाली सलमा ने बताया कि उसका निकाह साल 2008 में मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा निवाली निसार अहमद के साथ हुआ है. उसका एक 10 साल का बेटा और 7 साल की बेटी भी है. महिला का आरोप है कि शादी के कुछ समय के बाद से ही पति और अन्य लोग मारपीट करते आ रहे हैं. महिला ने बताया कि ससुर अपने बेटे की दूसरी शादी करवाना चाहते हैं.