हल्द्वानी:दमुआढुंगा की मित्रपुरम बस्ती में किराए पर रहने वाली एक महिला की हत्या हो गई है. महिला की गला रेत कर हत्या की गई है. सूचना पर एसएसपी के साथ पहुंची पुलिस टीम ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.
बताया जा रहा है कि, दमुआढुंगा के मित्रपुरम में हरीश नाम का व्यक्ति अपनी पत्नी ऊषा के साथ रहता था. रोज की तरह हरीश अपने काम पर गया था. देर शाम जब वह घर आया और अपने कमरे में जाने लगा तो दरवाजा बंद था. हरीश ने दरवाजे में धक्का मारा तो दरवाजा खुल गया. अंदर उसकी पत्नी ऊषा (30) की खून से सनी लाश पड़ी थी.
बताया जा रहा है कि महिला उधम सिंह नगर की रहने वाली थी. उसका एक 3 साल का बच्चा भी है. महिला बच्चे को पड़ोस में किसी के पास छोड़ कर घर में अकेली थी. महिला की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या की गई है.