उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में इवनिंग वॉक पर निकली महिला से छेड़छाड़, विरोध करने पर पति को पीटा - हल्द्वानी में इवनिंग वॉक

हल्द्वानी में इवनिंग वॉक पर निकली महिला से कार सवार मनचलों ने छेड़छाड़ की. पति ने जब इसका विरोध किया तो मनचलों ने पति की जमकर पिटाई कर दी. फिलहाल पति की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 7, 2022, 9:25 AM IST

हल्द्वानी:शहर में मनचलों के हौसले बुलंद हैं. हल्द्वानी में इवनिंग वॉक पर निकली महिला से कार सवार मनचलों ने छेड़छाड़ कर दी. पति ने जब इसका विरोध किया तो मनचलों ने पति की जमकर पिटाई कर दी. पीड़ित दंपति ने कार सवार युवकों के खिलाफ मुखानी थाना में तहरीर सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए युवकों की तलाश शुरू कर दी.

पुलिस को तहरीर सौंपते हुए महिला के पति ने बताया कि बीते दिन घर से खाना खाने के बाद पत्नी व बच्चों के साथ पैदल टहलने के लिए कालाढूंगी रोड को निकले थे. तभी एक कार उनके बगल में रुकी और कार सवार मनचलों ने उनके पत्नी से छेड़छाड़ शुरू कर दी. जिसके बाद आरोपी अश्लील इशारे करते हुए फरार हो गए. बच्चों के संग दंपति टहलते हुए कुछ आगे पहुंचे तो कार सवार एक गजक की दुकान के पास पीना-खाना कर रहे थे.
पढ़ें-ऋषिकेश में खुलेआम गुंडागर्दी, चार लोगों ने युवक को सरेआम पीटा

पति ने आरोपियों को पहचान लिया और जब उन्होंने कारण पूछा तो आरोपियों ने उन्हें बुरी तरह पीट डाला. साथ ही जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए. पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करते हुए कार सवार मनचलों की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details