रामनगर: घर के पास बगीचे में घास काटने गई महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया. साथ गई महिलाओं के शोर मचाने पर गुलदार उसे छोड़कर जंगल में भाग गया. ग्रामीणों ने घायल महिला को सरकारी अस्पताल पहुंचाया. जहां घायल का उपचार चल रहा है. ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को भी मौके पर इसकी सूचना दे दी गई.
बता दें रामनगर के आमपोखरा रेंज के अंतर्गत पड़ने वाले टांडा लछमपुर क्षेत्र में मंशा देवी मंदिर के पास बगीचे में चार महिलाएं घास काटने गई थीं. इसमें लछमपुर निवासी तुलसी देवी (42) पत्नी दयाशंकर भी घास काट रही थी. इसी बीच बगीचे में अचानक गुलदार ने तुलसी देवी पर हमला कर घायल कर दिया. तुलसी के चिल्लाने पर अन्य महिलाओं ने शोर मचाया तो गुलदार जंगल की ओर भाग गया. ग्रामीणों द्वारा घायल को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लाया गया. जहां घायल का उपचार चल रहा है.