उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बगीचे में घास काट रही थी महिला, गुलदार ने हमला करके किया घायल - रामनगर न्यूज

रामनगर में बगीचे में घास काटने गई महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया. महिला के चिल्लाने पर अन्य महिलाओं ने शोर मचाया तो गुलदार जंगल की ओर भाग गया. ग्रामीणों ने घायल महिला को सरकारी अस्पताल पहुंचाया.

guldar-attack
guldar-attack

By

Published : May 19, 2021, 7:08 AM IST

रामनगर: घर के पास बगीचे में घास काटने गई महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया. साथ गई महिलाओं के शोर मचाने पर गुलदार उसे छोड़कर जंगल में भाग गया. ग्रामीणों ने घायल महिला को सरकारी अस्पताल पहुंचाया. जहां घायल का उपचार चल रहा है. ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को भी मौके पर इसकी सूचना दे दी गई.

गुलदार के हमले में महिला घायल

बता दें रामनगर के आमपोखरा रेंज के अंतर्गत पड़ने वाले टांडा लछमपुर क्षेत्र में मंशा देवी मंदिर के पास बगीचे में चार महिलाएं घास काटने गई थीं. इसमें लछमपुर निवासी तुलसी देवी (42) पत्नी दयाशंकर भी घास काट रही थी. इसी बीच बगीचे में अचानक गुलदार ने तुलसी देवी पर हमला कर घायल कर दिया. तुलसी के चिल्लाने पर अन्य महिलाओं ने शोर मचाया तो गुलदार जंगल की ओर भाग गया. ग्रामीणों द्वारा घायल को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लाया गया. जहां घायल का उपचार चल रहा है.

पढ़ें:सांसद अजय टम्टा ने 4 जिलों को सांसद निधि से दिए 5 करोड़ रुपए

सूचना पर मौके पर पहुंचे रेंज अधिकारी विपिन डिमरी ने अस्पताल पहुंचकर घायल महिला से घटना की जानकारी लेते हुए ग्रामीणों से अकेले जंगल में न जाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र में यह घटना घटी है उस क्षेत्र में उनके वन कर्मियों की गश्त शुरू करा दी है. साथ ही क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जा रहे हैं. जिससे गुलदार की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी. उन्होंने कहा कि घायल महिला को नियम अनुसार विभाग की ओर से मुआवजा भी दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details