हल्द्वानी: वनभूलपुरा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाये हैं. महिला ने कहा उसके पति के अपनी ही भाभी के साथ अवैध संबंध हैं. जिसका विरोध करने पर मायके वालों ने उसके साथ मारपीट कर उसे घर से बाहर निकाल दिया है. अब वे उससे 10 लाख की दहेज की मांग कर रहे हैं. महिला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के अनुसार, वनभूलपुरा थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला ने बताया 11 जुलाई 2020 को उत्तर गौजाजाली निवासी व्यक्ति से उसकी शादी हुई थी. शादी के बाद से पति और ससुराल वाले उसका मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न करते आ रहे हैं. महिला ने आरोप लगाये कि उसके पति के उसकी भाभी से अवैध संबंध हैं. जिसके कारण उसके पति ने उससे दूरियां बना ली.
पढ़ें-IAS रामविलास ने आय से 500 गुना ज्यादा संपत्ति के नहीं खोले राज, अब रिमांड पर लेने की तैयारी