उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लंदन से आये वीडियो कॉल पर उलझी सुसाइड मिस्ट्री, जांच में जुटी पुलिस - Suicide over video call in Jeolikot

ज्योलिकोट की रहने वाली एक महिला ने आत्महत्या कर ली. महिला ने कुछ समय पहले गोवा के रहने वाले जोस डिकोस्टा से शादी करने के लिए क्रिश्चियन धर्म अपना लिया था. जोस डिकोस्टा लंदन में रहता है. दोनों की मुलाकात सोशल मीडिया पर हुई थी, फिर दोनों में प्यार हुआ. जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली थी.

Haldwani
लंदन से आये वीडियो कॉल पर किया सुसाइड

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 3, 2023, 6:26 PM IST

Updated : Sep 3, 2023, 10:30 PM IST

हल्द्वानी:नैनीताल जिले के ज्योलिकोट की रहने वाली एक महिला ने लंदन से पति से वीडियो कॉल पर बात करते हुए आत्महत्या कर ली. पुलिस को मामले की सूचना दी गई. फिलहाल, पुलिस अब पूरे मामले में जांच कर रही है.

बताया जा रहा की मूलरूप से ज्योलीकोट की रहने वाली महिला ने कुछ वर्ष पूर्व क्रिश्चियन धर्म अपना लिया था. पुलिस के मुताबिक सोशल मीडिया पर चैटिंग के दौरान 44 वर्षीय महिला की मुलाकात गोवा निवासी जोस डिकोस्टा से हुई. जोस लंदन की एक बेकरी में काम करता है. वह अक्सर वहीं रहता है. करीब एक साल पहले दोनों के परिवार आपस में मिले. जिसके बाद जोस डिकोस्टा ने हल्द्वानी आकर महिला से शादी कर ली. करीब दो महीने पहले ही जोस वापस लंदन चला गया. लंदन जाने के लिए महिला भी लगातार वीजा के लिए प्रयास कर रही थी.

बताया जाता है कि महिला और जोस के बीच लगातार वीडियो कॉल और चैट होती रहती थी. शुक्रवार शाम भी दोनों के बीच वीडियो कॉल और चैट हुई. इस दरम्यान दोनों के बीच नोकझोंक हुई. जिसके बाद महिला ने अंदर से कमरा बंद कर लिया. फिर उसने वीडियो कॉल पर ही आत्महत्या कर ली. इधर, लगातार फोन और मैसेज करने के बाद भी जब सबीना का फोन नहीं उठा तो जोस ने पास ही रहने वाली उसकी बहन को फोन किया. बहन मौके पर पहुंची तो अंदर से कुंडी लगी मिली. उसने धक्का देकर दरवाजा खोला. अंदर देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. सबीना एक ब्यूटी पार्लर चलाती थी. हल्द्वानी मेडिकल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज परिजनों को सौंप दिया है.

Last Updated : Sep 3, 2023, 10:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details