उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विवाहिता से रेप की पुलिस कर रही पड़ताल, एक पुलिसकर्मी भी घेरे में

दिल्ली की रहने वाली एक विवाहिता ने एक व्यक्ति पर दुष्कर्म (haldwani delhi woman rape) करने के साथ-साथ ही नगदी और जेवरात हड़पने का भी आरोप लगाया है. पीड़िता ने इस मामले में दिल्ली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद केस हल्द्वानी ट्रांसफर किया गया है. फिलहाल हल्द्वानी मुखानी पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.

Haldwani Crime News
हल्द्वानी मुखानी थाना

By

Published : Apr 22, 2022, 8:10 AM IST

हल्द्वानी: दिल्ली की रहने वाली एक विवाहिता ने एक व्यक्ति पर दुष्कर्म (haldwani delhi woman rape) करने के साथ-साथ ही नगदी और जेवरात हड़पने का भी आरोप लगाया है. घटना दो साल पुरानी बताई जा रही हैं, पूरे मामले में पीड़िता की तहरीर पर मुखानी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पीड़िता ने इस मामले में दिल्ली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद केस हल्द्वानी ट्रांसफर किया गया है.

जानिए क्या है पूरा मामला: पीड़िता ने पुलिस को दिए तहरीर में कहा है कि 13 अगस्त 2020 को उसके भाई ने उसके पुश्तैनी जमीन हड़प ली, जिसके चलते उसका भाई के साथ विवाद हो गया. जिससे वह गुस्से में आकर घर में रखे जेवरात और चार लाख रुपए लेकर अपने परिचित हरियाणा के फरीदाबाद प्रवीण कुमार शर्मा से मदद मांगी, क्योंकि प्रवीण कुमार शर्मा उसके बच्चों को ट्यूशन पढ़ाता था. एक दिन प्रवीण उसको भरोसा देकर हल्द्वानी ले आया और बिठौरिया में एक पुलिसकर्मी के घर पर रखा. आरोप है कि प्रवीण ने उसके हाथ पैर बांधकर उसके साथ दुष्कर्म किया और एक हफ्ते तक धमकी देख कर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा.

पढ़ें-सोशल मीडिया से बनाता था शिकार, 50 से ज्यादा महिलाओं से रेप का आरोपी गिरफ्तार

पुलिस कर रही पड़ताल:जिसके बाद प्रवीण एक दिन उसके चार लाख रुपए और जेवरात लेकर फरार हो गया, जहां 15 दिसंबर 2020 को वह बस से दिल्ली चली गई. इस दौरान उसके पति ने दिल्ली में उसकी गुमशुदगी दर्ज करा रखी थी.मुखानी थाना प्रभारी दीपक सिंह बिष्ट ने बताया कि महिला ने दिल्ली पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया था, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने पूरे मामले को मुखानी पुलिस को ट्रांसफर किया है. मुखानी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी. बताया कि पूरे मामले में धोखाधड़ी, धारा 376,506 अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details