उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: महिला ने पति और देवर के खिलाफ दर्ज कराया दुष्कर्म का मुकदमा

हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र की रहने वाली महिला ने अपने पति और देवर के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है. महिला की शादी 2015 में ऊधमसिंह नगर के गदरपुर में हुई थी.

vanbhoolpura-police-station-area-of-haldwani
महिला ने पति और देवर के खिलाफ दर्ज कराया दुष्कर्म का मुकदमा.

By

Published : Oct 23, 2020, 12:56 PM IST

हल्द्वानी: बनभूलपुरा थाने में एक महिला ने अपने पति और देवर के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है. साथ ही सास और ससुर पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है. फिलहाल पूरे मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बनभूलपुरा क्षेत्र की रहने वाली महिला ने बताया है कि वर्ष 2015 में उसकी शादी उधम सिंह नगर के गदरपुर में हुई थी. वर्ष 2016 में उसने एक पुत्री को जन्म दिया, जिसके बाद से ससुरालियों ने उसके साथ काफी उत्पीड़न किया. महिला ने आरोप लगाया है कि 2 अगस्त 2020 को उसके देवर ने उसके साथ घर में दुष्कर्म किया. महिला ने जब देवर की शिकायत पति से की तो पति ने भी उसके साथ मारपीट की. यही नहीं महिला के पति के साथ देवर भी उसे किसी को कुछ न बताने की धमकी देते रहे. जिसके बाद ससुरालियों ने उसके साथ प्रताड़ना शुरू कर महिला को घर से निकाल दिया.

यह भी पढ़ें-काशीपुर की हेमा देवी ने किया देह दान, मेडिकल रिसर्च में आएगा काम

घर से निकाले जाने के बाद महिला ने इसकी शिकायत महिला हेल्पलाइन नंबर पर की, जिसके बाद महिला ने अपने मायके पहुंच बनभूलपुरा थाने में पति देवर के खिलाफ दुष्कर्म और सास ससुर के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है. थाना प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि महिला के शिकायत के आधार पर पति और देवर के खिलाफ बलात्कार और सास ससुर के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कर लिया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details