उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पति ने प्रेमिका के साथ मिलकर पत्नी को जमकर पीटा, हुआ गर्भपात - सख्त कार्रवाई की मांग

एक महिला ने अपने पति और उसकी प्रेमिका पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. महिला ने मामले में पुलिस में दोनों के खिलाफ तहरीर देकर सख्त कार्रवाई की मांग की है. जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की मालूमात कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 10, 2023, 1:59 PM IST

हल्द्वानी: काठगोदाम थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने अपने पति और उसकी प्रेमिका पर मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है. महिला ने आरोप लगाया है कि उसके पति और प्रेमिका ने उसके साथ पिटाई की जिससे उसका गर्भपात हो गया. फिलहाल महिला के तहरीर पर काठगोदाम पुलिस ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

काठगोदाम के दमुवाढूंगा निवासी महिला ने पुलिस में तहरीर देते हुए बताया कि उसकी शादी नवंबर 2020 में भवाली निवासी युवक के साथ हुई थी. उस समय उसके घर वालों ने अच्छा दान दहेज भी दिया था. महिला ने आरोप लगाया है कि उसके पति का किसी अन्य महिला के साथ संबंध हैं और विरोध करने पर पति ने प्रेमिका के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर दी, जिससे उनका गर्भपात हो गया.पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसका पति अक्सर उसके साथ मारपीट करता है.
पढ़ें-ऋषिकेश में रशियन युवती के साथ छेड़छाड़, आरोपी युवक ने मारपीट कर पीड़िता को किया घायल

फरवरी महीने में भी पति और उसकी प्रेमिका ने उसे इतना पीटा कि उसके हाथ पांव पर गंभीर चोट आई, यहां तक कि उसके प्राइवेट पार्ट पर भी हमला किया गया जिससे उसका गर्भपात हो गया.अपने साथ हुई घटना की जानकारी महिला ने मायके पक्ष को दी, जिसके बाद वो किसी तरह से पति के चंगुल से निकाल अपने मायके काठगोदाम पहुंची और यहां आकर पूरे मामले की तहरीर पुलिस में दी है. महिला के तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. काठगोदाम थाना प्रभारी प्रमोद पाठक ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच करने के बाद आरोपी पति को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details