उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नहाते वक्त महिला का बनाया अश्लील वीडियो, ब्लैकमेल कर दुष्कर्म का आरोप - दुष्कर्म का आरोप

मुखानी थाना (Haldwani Mukhani Police Station) क्षेत्र के कमलुवागांजा की रहने वाली एक महिला ने अपने पति के दोस्त पर अश्लील वीडियो फोटो खींचने और बाद में ब्लैकमेल कर दुष्कर्म (haldwani rape case) करने का आरोप लगाया है. महिला ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है. महिला की तहरीर पर मुखानी थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Blackmailing and rape Case
प्रतीकात्मक चित्र

By

Published : Sep 18, 2022, 12:43 PM IST

Updated : Sep 18, 2022, 1:08 PM IST

हल्द्वानी: मुखानी थाना (Haldwani Mukhani Police Station) क्षेत्र के कमलुवागांजा की रहने वाली एक महिला ने अपने पति के दोस्त पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला ने आरोपी पर नहाते हुए अश्लील वीडियो फोटो खींचने और बाद में ब्लैकमेल कर दुष्कर्म (haldwani rape case) करने का आरोप लगाया है. यही नहीं महिला ने आरोपी पर बार-बार रुपए मांगने का भी आरोप लगाया है. महिला ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है. महिला की तहरीर पर मुखानी थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

कमलुवागांजा क्षेत्र (Haldwani Kamaluvaganja) में रहने वाली एक महिला ने आरोप लगाया कि उसका पति का दोस्त रामपुर (यूपी) के स्वार निवासी राहुल सिंह एक दिन उसके घर आया, उस वक्त वो बाथरूम में नहा रही थी. आरोप है कि राहुल सिंह ने उसकी नहाते समय अश्लील फोटो और वीडियो बना ली, जिसके बाद वो उसे ब्लैकमेल करने लगा. महिला का आरोप है कि राहुल ने ब्लैकमेल करते हुए तीन बार में दो लाख रुपए उससे वसूले. इसके बाद चौथी बार 11 मार्च 2022 उसने महिला को फोटो वापस देने का बहाना करके हल्द्वानी में एक होटल में बुलाया और वीडियो फोटो वापस देने के नाम पर उसके साथ दुष्कर्म किया.
ये भी पढ़ेंःयुवती ने सेना के जवान पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का लगाया आरोप, मामला दर्ज

यहां तक कि आरोपी ने धमकी दी कि अगर वह उसके साथ शारीरिक संबंध नहीं बनाएगी तो उसकी बेटी के साथ भी यही काम करेगा. यही नहीं आरोपी अब बार-बार फोन पर धमकी देकर उससे पैसे मांगने और शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बना रहा है. अपने साथ हुई घटना की जानकारी उसने जब स्थानीय ग्राम प्रधान को दी तो ग्राम प्रधान ने भी आरोपी का साथ देते हुए मुकदमा दर्ज ना कराने की धमकी दी.

महिला ने पुलिस में तहरीर देते हुए कहा है कि आरोपी की इस हरकत से वो मानसिक और शारीरिक परेशानी से जूझती रही. जिसके बाद उसने मजबूरन पुलिस में मामला दर्ज कराया है. महिला की तहरीर पर मुखानी पुलिस ने मुकदमा दर्ज (Woman filed case against her husbands friend) कर लिया है. थाना प्रभारी रमेश बोहरा का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Last Updated : Sep 18, 2022, 1:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details