हल्द्वानीः मुखानी थाना क्षेत्र के लालडाट की रहने वाली एक महिला ने अपने पति के खिलाफ मारपीट करने और जान से मारने की कोशिश का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने पूरे मामले में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
बता दें कि मुखानी थाना क्षेत्र के लालडाट की रहने वाली पूजा संभल ने पुलिस में तहरीर देते हुए कहा है कि 28 मई 2013 को उसकी शादी डूंगर सिंह संभल निवासी बुगड़ गांव हैडाखान नैनीताल के साथ हुई है. शादी के बाद से पति उसके साथ मारपीट, घरेलू हिंसा और मानसिक उत्पीड़न करने लगा. जिसके बाद 2014 में महिला ने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया था.