उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, जांच में जुटी पुलिस - रामनगर कोतवाल अरुण सैनी

रामनगर में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत हो गई. महिला की लाश उसके ही घर पर मिली है. महिला की मौत का पता तब चला, जब उसके पति और बेटा कमरे में पहुंचे. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Ramnagar Woman Died
संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत

By

Published : Jun 22, 2023, 10:55 PM IST

संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत

रामनगरःनैनीताल जिले के रामनगर में एक घर के अंदर महिला का शव मिला है. जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.

दरअसल, गुरुवार की सुबह रामनगर के गांव सांवल्दे पश्चिम क्षेत्र में एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उसके ही घर पर मिला. महिला की मौत के बाद परिजनों के होश उड़ गए. आनन फानन में उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

महिला की मौत

रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि सांवल्दे गांव में रहने वाली सोमवती (उम्र 45 वर्ष) आज सुबह अपने ही घर में मृत मिली. आज जब महिला के पति और बेटा कमरे में पहुंचे तो सोमवती की डेड बॉडी पड़ी हुई थी. उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी.
ये भी पढ़ेंःकर्नल की मां और पत्नी की हत्या मामले में कोर्ट ने सुनाई सजा, दो दोषियों को आजीवन कारावास

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस गांव पहुंची और शव को कब्जे में लिया. साथ ही महिला के परिजन समेत आस पास के लोगों से पूछताछ की गई. प्रथम दृष्टया मामला फांसी लगाने का प्रतीत हो रहा है, लेकिन मौत का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा.

रामनगर कोतवाल अरुण सैनी ने बताया कि परिजनों की ओर से तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी, लेकिन पुलिस की ओर से जांच की जा रही है कि महिला की मौत किस वजह से हुई है? इस मामले में ग्रामीणों से भी जानकारी जुटाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details